आसमान में नया सवेरा, खुशियों का मंजर लाया है
पूरी दुनिया में भारत का, आज परचम जो लहराया है |
इंतज़ार बरसों का देखो, ख़त्म हो गया है यारों
जज़्बात के आंसूँ आँखों में और जोश नया अब छाया है |
विजय रथ की गाथा भारत की, आने वाला युग भी गायेगा
धोनी के रणबाकुरों का जज्बा, अब प्रेरणा स्रोत बन जायेगा |
गिरे उठे पर थके नहीं, आलोचनाओं पर न ध्यान दिया
इस खेल के प्रभु को आखिर में, उसके भक्तों ने ही वरदान दिया |
शिवाजी की पावन नगरी में, लंका दहन जैसे ही हुआ
खेल से ऊपर धर्म है जो, उसके दीवानों से पूछो
कोई साधारण विजय नहीं, एक नए युग का है आरंभ हुआ |
- रूद्र
No comments:
Post a Comment